कांकेर – पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में 08 सीटों पर प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 07 मार्च दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 02 बजे तक शासकीय कन्या नवीन हाईस्कूल प्रेक्टिसिंग मांझापारा कांकेर (पूर्वा टाॅकिज के पास) में आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थियों को निर्धारित समय के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होने कहा गया है। परीक्षा संबंधी प्रवेश पत्र सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय कांकेर, सभी विकासखण्डों के बीईओ कार्यालय एवं संबंधित मण्डल संयोजक से प्राप्त किया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए उपर्युक्त कार्यालयों से संपर्क भी किया जा सकता है।