पाटन। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत दीर्घकालिक चिरस्थायी दवालेपित वहकरोधी मच्छरदानी वितरण समारोह आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट में आयोजित किया गया । जिसमें 100 हितग्राहियों को मच्छरदानी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति माननीय श्रीमती रामबाई सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन ,अंशु रजक जनपद सदस्य, श्रीमती शशिकला सिन्हा सरपंच झीट, कु. नन्दिनी पठारी सरपंच अमलेश्वर ,डॉ सी बी एस बंजारे, जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ आशीष शर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन डॉ बी कठौतिया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट बीएल वर्मा बीईटीओ पाटन, कमल नारायण तिवारी ने कायक्रम को सम्बोधित किया। दवालेपित मच्छरदानी लगाने के तरीके और फायदे बताये।बी एल वर्मा बीईटीओ पाटन ने कार्यक्रम का संचालन किया।समरेश पटेरिया, आर के श्रीवास्तव जगदीश साहू और कपीश भोशले ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।