बेमेतरा:ग्राम पंचायत मटका मे ‘’अंगना म शिक्षा’’ कार्यक्रम का शुभारंभ

बेमेतरा -ग्राम पंचायत मटका, विकासखंड बेमेतरा में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में 3 से 6 वर्ष के बच्चों का बौद्धिक, शारीरिक, क्रियात्मक, सामाजिक, भावनात्मक विकास, भाषा विकास एवं गणित की पूर्व तैयारी आदि सम्मिलित है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा को सुदृढ़ करने स्वप्रेरित शिक्षिकाओं द्वारा इस कार्यक्रम का पहल किया गया है।
सांस्कृतिक रंगमंच मटका में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री अरविंद मिश्रा (सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा), श्री कमल नारायण शर्मा (एपीसी), श्री सतीश शर्मा (बीआरसीसी), श्री भुवाल सर (डाइट बेमेतरा), श्री जितेंद्र यदु (पूर्व जनपद सदस्य) एवं रोशन ध्रुव (सरपंच )द्वारा सरस्वती पूजा के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत समारोह के पश्चात श्री राजकुमार कोसले (प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल मटका) द्वारा शाला पर आयोजित विभिन्न गतिविविधियों की जानकारी दी गई।
अंगना म शिक्षा कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी स्व प्रेरित शिक्षिका श्रीमती ज्योति बनाफर (शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटका )द्वारा दी गई कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का संपूर्ण विकास एवं स्कूल जाने से पूर्व की तैयारी आनंदमय माहौल और खेलकूद के माध्यम से किया जाना है। इसके जरिए बच्चों को माताएं घर में अलग-अलग शैक्षणिक गतिविधियां कराएँगे। जिसे वे शिविर में लगे 9 काउंटर के माध्यम से सीखेंगे। बच्चों का प्रथम मूल्यांकन आज शिविर में आयोजित कार्यक्रम द्वारा किया जाएगा। तथा 1 माह बाद पुनः इन्हीं चिन्हित बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा। उसे एक सपोर्ट कार्ड में दर्शाया जाएगा यह सपोर्ट कार्ड माताओं को शिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री अरविंद मिश्रा द्वारा शाला में कार्यरत शिक्षकों को कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा-शास्त्रों में कहा गया है कि मां से बड़ा कोई गुरु नहीं। जिस प्रकार जामवंत ने हनुमान जी को उनकी शक्ति का याद दिलाया था। उसी प्रकार हमें भी माताओं को एक बार उनकी शक्ति का याद कराना होगा। कि संसार का दुर्लभ और महत्वपूर्ण जानकारी हमें मां से ही प्राप्त हो सकता है।
माताएं 3 से 6 वर्ष के बच्चों के साथ इस कार्यशाला में उपस्थित हुई। साथ ही इस कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग ली।टेशू, मालती, भारती हेमू, उमेंद्र, फूलेश्वरी, जानवी आदि बच्चों ने वॉलिंटियर की भूमिका का निर्वहन किया। पलकों ने भी बहुत उत्साहित होकर कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति बनाफर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री अशोक मिश्रा (एच. एम.सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल) श्री कुटियारे सर (लेक्चरर डाइट), श्री खीरामन वर्मा (आरएमएसए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय), चंदन कुमार देव (सहायक प्रोफेसर आरएमएसए), युवराज सिंह बनाफर (लेक्चरर), श्री सुरेश साहू (शिक्षक), श्रीमती अनामिका रंजीत (एच एम शिवलाल राठी स्कूल) मिस रूपल ( शिक्षक ), श्री तन्मय चक्रवर्ती (अजीम प्रेमजी फाउंडेशन), श्रीमती शकुंतला भारती (सहायक शिक्षिका)श्रीमती गायत्री साहू(शिक्षिका ), श्रीमती भानुमति धु्रव (आंगनबाड़ी शिक्षिका), श्रीमती ममता (आंगनबाड़ी शिक्षिका) की उपस्थिति रही। साथ ही एपीसी दुर्ग श्री विवेक शर्मा की वर्चुअल उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला मटका के समस्त शिक्षक स्टाफ श्री पुनीत राम निर्मलकर, श्री सौखी लाल पोर्ते, श्री शिवचरण देवांगन, श्री राजेंद्र साहू, श्रीमती मंजू साहू,श्री लेखु साहू (सफाईकर्मी), श्री शत्रुघ्न यदु (मध्यान भोजन संचालक) का पूर्ण सहयोग रहा। अंत में श्री चेतन देवांगन (सीएसी) जेवरी द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *