लोकेश्वर सिन्हा
गरियांबद । जिले के सभी रेत खदानों में राज्य शासन और प्रशासन के द्वारा बजाए गए नियमो के तहत रेत खदान की नीलामी 24 व 25 फरवरी को किया जा चुका है, जिसके चलते रेत घाट को ठेका पर लिए ठेकेदार द्वारा रेत की चोरी को रोकने प्रशासन के सहयोग से रेत चोरों को पकड़ने की कार्यवाही किया जा रहा है, जिसमें रेत चोरी कर रहे ट्रेक्टर क्रमांक सी जी 04 एम सी 5302 को पैरी नदी से अवैध उत्खन्न कर रेत ले जाते हुए राजस्व विभाग के नायबतहसिलदार वसीम सिद्दीकी और पटवारी मनोज कवर के द्वारा जप्ती बनाए हुए सिटीकोतवाली में ट्रैक्टर को खड़ा किया गया। ज्ञात हो कि इस पैरी नदी के तट से ट्रेक्टर मालिको के द्वारा लगातार रेत चोरी करने को शिकायत किये जाते रहा है जिससे खनिज विभाग और राजस्व विभाग द्वारा समय समय मे पकड़ा भी गया है और जुर्माना भी किया गया है आज फिर इसी तरह रेत की चोरी किया जा रहा था जिसे राजस्व विभाग को टीम के द्वारा पकड़ कर गरियांबद सिटीकोतवाली लाकर रखा गया है।
वही गरियाबंद नगर के कुछ लोगो के द्वारा रेत का ठेका होने की जानकारी मिलते ही रेत का अवैध चोरी कर अपने बनाए स्थान में रेत को लेजाकर इकट्ठा किया जा रहा है, इस विषय मे खनिज विभाग के इंस्पेक्टर मृदुल गुहा ने बताया कि ठेकेदारो की शिकायत मिलने पर उस रेत की जप्ती भी बनाई जाएगी। वही नायबतहसिलदार सिद्दीकी ने बताया कि रेत खदानों का ठेका हो चुका है, अब रेत की अवैध चोरी के खिलाफ रोज सख्त कार्यवाही किया जाएगा।