बालोद। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व जिला सरपंच संघ के पूर्व उपाध्यक्ष केशव शर्मा ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा बजट में गांव, गरीब, किसान का ध्यान रखा गया है। सिंचाई सुविधा के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है। तथा खेतिहर कृषि मजदूर को नया योजना से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत की गई है। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें, पुल -पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास महिला एवं बाल विकास को प्राथमिकता दी गई है। जिला कांग्रेस के महामंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं दिया। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव कर रही है।