मांस विक्रेता दुकानों की जांच हेतु अधिकारियों की संयुक्त दल गठित

कांकेर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्दन कुमार द्वारा जिले में संचालित समस्त मांस विक्रेता दुकानों की जांच के लिए अधिकारियों का संयुक्त दल गठित किया गया है। उक्त दल में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. एल.पी.सिंह, खाद्य अधिकारी टी.आर. ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कांकेर दिनेश यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार और विधिक माप-तौल निरीक्षक जीवन लाल कंवर को शामिल किया गया है।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. एल.पी. सिंह द्वारा नियमानुसार पशुओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर मांस विक्रय की अनुमति प्रदान करेंगे। खाद्य अधिकारी टी.आर. ठाकुर जांच दल को सहयोग करंेगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कांकेर दिनेश यादव मांस विक्रय स्थल की स्वच्छता का प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे तथा उल्लंघन की स्थिति में मांस विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यावाही करेंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार द्वारा मांस विक्रय अनुज्ञा की जांच एवं मानक सेम्पलिंग ली जायेगी तथा विधिक माप-तौल निरीक्षक जीवन लाल कंवर द्वारा मांस विक्रेताओं द्वारा उपयोग किये जा रहे तौल उपकरणों की जांच की जायेगी। उपरोक्त जांच दल के अधिकारी संयुक्त रूप से मांस विक्रेताओं के दुकानों की सौंपे गये दायित्वों के अनुसार जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही कर साप्ताहिक प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *