राजनादगांव। जिला उद्यानिकी विभाग राजनांदगांव के तत्वावधान में रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से पेंड्री उद्यानिकी नर्सरी में कृषक उत्पाद संगठन एफपीओ का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
जिसका उद्देश्य कृषक उत्पाद संगठनों के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन एवं उद्यानिकी से संबंधित योजनाओं की संपूर्ण जानकारी देना था।
इस कार्यशाला में रविंद्र कुमार मेहरा जिला नोडल अधिकारी उद्यानिकी विभाग, जितेंद्र सिंह डीन उद्यानिकी महाविद्यालय राजनांदगांव, केके डेहरिया, सहायक नोडल अधिकारी उद्यानिकी विभाग राजनांदगांव, देवेंद्र पटेल प्रोजेक्ट डायरेक्टर, रिलायंस फाउंडेशन राजनांदगांव उपस्थित थे।
कार्यशाला में जिले में कार्यरत कृषक उत्पाद संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। मां बमलेश्वरी सेल्फ रिलायंट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन मदन मोहन साहू एवं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मोतीलाल सिन्हा हिंदुस्तान फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ टेकलाल कांत एवं भूषण दास साहू सवेरा एग्री फार्म प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से कोमल दास साहू एवं दीवेंद्र कुमार साहू नई उड़ान रिसर्च टीम
उन्नत प्रोड्यूसर कंपनी विश्राम वर्मा के पदाधिकारी शामिल थे। कुल 40 प्रतिभागी ने आज कार्यशाला में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन श्री जितेंद्र सिंह के कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर हुई। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार मेहरा ने किया। मां बमलेश्वरी सेल्फ रिलायंट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के बीओडी मोतीलाल सिन्हा ने अपनी प्रोड्यूसर कंपनी के 4 वर्षों की यात्रा से शुरू की उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर कंपनी का गठन तो सरल है परंतु संचालन करते रहना एक कठिन कार्य है विशेषकर उन परिस्थितियों में जब किसान का जुड़ाव प्रोड्यूसर कंपनी से ना हो और प्रोड्यूसर कंपनी अपने व्यवसाय को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रही हो।
हिंदुस्तान प्रोड्यूसर कंपनी केसियो टेकलाल कांत ने कहा कि कंपनी को आज की तारीख में संगठित होकर के कार्य योजना बनाकर व्यापार करने की आवश्यकता है। किसान किसी भी फसल का उत्पादन कर सकता है सरकार से हमें अपेक्षा है कि वह हमें बाजार उपलब्ध कराने में सहयोग करें।
सवेरा एग्रीफार्म प्रोड्यूसर कंपनी के एमडी कोमल दास साहू जी ने कहा कि किसी भी प्रोड्यूसर कंपनी को बाजार में बने रहने के लिए लगातार आमदनी करना जरूरी है किसान संगठन अपने उत्पाद को सीधे ना बेच कर उसमें मूल्यवर्धन करके भेजें तो मुनाफा निश्चित है हमें आज छोटे-छोटे प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की आवश्यकता है।
रिलायंस फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर देवेंद्र पटेल ने रिलायंस फाउंडेशन की अब तक की यात्रा की जानकारी दी और आने वाले समय में जिले में अपने काम को किस प्रकार सरकार के सहयोग से बढ़ाया जा सकता है उसकी जानकारी दिया। रविंद्र कुमार मेहरा नवीन नोडल अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रोड्यूसर कंपनियों को उद्यानिकी विभाग द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी।
अपना अपना कार्य योजना बनाकर प्रोड्यूसर कंपनी अगले एक माह में जिला उद्यानिकी कार्यालय में प्रस्तुत करें, उनकी समीक्षा के पश्चात उनके रूचि के क्षेत्र में उनसे हर संभव सहयोग का आश्वासन उन्होंने दिया
इस तरह का कार्यशाला हर माह किया जाए इस बात पर उन्होंने बल दिया।
सभी सभी प्रोड्यूसर कंपनियों से माह में एक दिवस निश्चित कर प्रतिमाह अपने कार्य की समीक्षा बैठक करने के लिये निवेदन किया।