रायपुर. प्रदेश के तीन शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय और 32 शासकीय पोलीटेक्निक संस्थाओं में कार्यरत शिक्षक, एआईसीटीई सातवें वेतनमान, सेवा शर्तें तथा परीविक्षाअवधि समाप्ति जैसी अहम मांगों को लेकर 16 फरवरी को बैरन बाजार रायपुर में बैठक करनें जा रहे हैं । बैठक में इंजीनियरिंग कॉलेज के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ प्राध्यापक तथा पोलीटेक्निक संस्थाओं के व्याख्याता, विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य आदि उपस्थित होकर, चार सालों से लंबित सातवें वेतनमान सहित तमाम मांगों को लेकर शासन को ज्ञापन सौंपने एवं रणनीति बनाकर चरणबद्ध तरीके से मांग पूरी होने तक कमर कसने की तैयार की जाएगी ।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष एस बी वराठे
एवं सचिव डॉ शैलेन्द्र सिंह नें बताया कि तकनीकी शिक्षा के प्राध्यापको को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिला जबकि राज्य सरकार के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ मिल चुका है।
श्री वराठे नें बताया कि एआईसीटीई नयी दिल्ली ने पूरे देश के तकनीकी शिक्षकों हेतु सातवें वेतनमान एवं सेवा शर्तों को विगत 1 मार्च 2019 को जारी किया गया। जिसमें सभी राज्यों के तकनीकी शिक्षकों के लिए सातवें वेतनमान की अनुशंसा की गई है परंतु राज्य के शासकीय इंजीनियरिंग एवं शासकीय पोलीटेक्निक संस्थाओं में कार्यरत शिक्षकों को अभी तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिला है, इससे शिक्षकों में निराशा और रोस व्याप्त हो रहा है।
उन्होंने बताया कि लगातार उपेक्षा से पीड़ित इंजीनियरिंग महाविद्यालय एवं पोलीटेक्निक संस्थाओं के प्रोफेसर, प्राध्यापक एसोसिएशन के सदस्य 16 फरवरी को बैरन बाजार रायपुर स्थित बैठक में उपस्थित होंगे । बैठक में आगे की रणनीति तय की जायेगी ।