मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 8 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

पाटन। एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना पाटन अंतर्गत आज 23 फरवरी ग्राम पंचायत परिसर सोरम में को ग्राम पंचायत के तत्वाधान में मुख्यमंत्री कन्या योजना में 8 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया। जिनमें से चार जोड़ें ग्राम मर्रा के दो जोड़े ग्राम बोदल के 1 ग्राम छाटा के सम्मिलित हुए । प्रातः 11:30 बारात जनपद सदस्य मधु योगेश वर्मा एवं महिला बाल विकास सभापति श्रीमती विमला बालाराम कोसरे ,सरपंच मोहिनी जवाहर नायक , उपसरपंच रमेश कुमार साहू, पंचायत सचिव विनोद साहू पंच गणों कमलेश वर्मा, रुक्मिणी साहू, धीरज मिश्रा, किरण कुर्रे राजूलाल वर्मा योगेश देशलहरे आदि की उपस्थिति में बाजे गाजे के साथ निकाली गई। बारात शीतला बारात शीतला मंदिर होती हुई ग्राम पंचायत परिसर में पहुंची। परिसर में सरपंच श्रीमती मोहिनी नायक एवम कार्यकर्ताओं द्वारा बारात स्वागत किया गया। पंडित तुलसी प्रसाद द्विवेदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया गया सात फेरों के सात वचन बड़ी आकर्षक रीति से प्रस्तुत किया गया विभाग की और से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं शीला रानी राकेश एवम साथियों द्वारा छत्तीसगढ़ी बारात गीत, सोहर गीत एवं विदाई गीत का गायन मंच के माध्यम से किया गया। विदाई के समय आशीर्वाद देने हेतु आशीष वर्मा जी ओ एस डी मुख्यमंत्री, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत, देवेंद्र चंद्रवंशी जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन श्रीमती विमला बालाराम कोसरे, श्रीमती मधु योगेश वर्मा जनपद सदस्य, रमन टिकरिहा जनपद सदस्य, महेंद्र कुमार वर्मा जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पाटन, श्रीमती मोहिनी नायक सरपंच ग्राम पंचायत सोरम उपस्थित हुए। सभी नव दंपतियों को विवाह मंडप में जाकर आशीर्वाद एवं विभागीय भेंट के साथ मुख्यमंत्री महोदय की ओर से 1101 रुपए की भेंट राशि दी गई। परियोजना अधिकारी सुमित गंडेचा ने स्वागत उद्बोधन मे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की आयोजन की जानकारी दी उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सफल होने में ग्राम पंचायत सोरम का विशेष योगदान रहा।

एक भी जोड़ें ग्राम के ना होने के बाद भी पंचायत द्वारा न होकर भी बेहतरीन आयोजन में विभाग को सहयोग दिया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने आशीर्वाद उद्बोधन में बताया कि सामूहिक विवाह विभाग का एवं सरकार का एक सामाजिक सरोकार है यह केवल एक योजना नहीं बल्कि नव विवाहिताओं के लिए नए जीवन की शुरुआत का माध्यम है इस अवसर पर विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया। अंत में सरपंच द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया पंचायत समिति द्वारा सभी नव वर-वधू सभी दंपत्तियों को टेबल फैन,ओम साईं स्वच्छता समूह द्वारा बाल्टी, मितानिनो द्वारा टिफिन डब्बा, गौरी समूह द्वारा स्टील डब्बा, महिला स्वयं सेविकाओं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गिफ्ट दिया गया।
अंत में पंचों द्वारा पूरे विधि अनुसार विदाई दी गई कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती मोहिनी जवाहर नायक पर्यवेक्षक नम्रता तिवारी तिलोत्तमा मोटघरे , झरना दास एवं सेक्टर सातरा की समस्त ऑंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *