महिला संबंधी अपराध एवं शिकायत में त्वरित कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारियों को लगाए फटकार
महिला संबंधी अपराध की रोकथाम के लिए गांव-गांव में जन चौपाल लगाने के लिए दिए गए निर्देश
थाना प्रभारियों को विवेचकों का थाना स्तर पर मीटिंग लेने हेतु दिए कड़े निर्देश
लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के द्वारा पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश के परिपालन में जिले के समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई एवं लंबित अपराधों की निकाल के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक के दौरान महिला संबंधी अपराध जैसे घरेलू हिंसा, pocso act, प्रताड़ना जैसे अन्य गंभीर महिला संबंधी अपराधों के संबंध में अपने थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर जन चौपाल के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने के संबंध में दिए निर्देश। साथ ही साथ थाना प्रभारियों को अपने थाने के विवेचकों को महिला संबंधी अपराध के संबंध में प्रत्येक सप्ताह मीटिंग कर लंबित महिला संबंधी अपराधों का निराकरण करने हेतु निर्देश दिए।
पुलिस कप्तान द्वारा महिला संबंधी अपराध में निकाल हेतु गरियाबंद अनुभाग एवं मैनपुर अनुभाग के लिए राजपत्रित अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी नामांकित किया गया।
उक्त समीक्षा बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, रक्षित निरीक्षक गरियाबंद के साथ समस्त थाना प्रभारी एवं कार्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहे।