? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद की बैठक राजिम नवापारा स्थित सिद्धिविनायक आश्रम में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव व कार्यकर्ताओं के तत्वधान में यह बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के जिला पदाधिकारी एवं अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं आने वाले दिनों में कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया।
एवं छुरा (हीराबतर) निवासी परमेश्वर राजपूत को जिला गरियाबंद के मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। एवं प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सचिव एवं आर एस एस पी के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाई दी गई। और आगे संस्था के संविधान के अनुरूप कार्य करने हेतु तत्पर रहकर कार्य करने की बात कही गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे, साथ ही मीडिया प्रभारी नियुक्त होने के अवसर पर परमेश्वर राजपूत को ग्राम के ग्रामीण जनों एवं युवा साथियों के द्वारा भी बधाई दी गई।