? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
देवभोग। आईटीआई कॉलेज के समीप एक गाड़ी दूसरे गाड़ी को ठोकर मार कर चकमा देकर भाग गया । सड़क हादसे में पुरुष के सिर व पैर में गंभीर चोट लगा है। घायल को आसपास के लोगो की मदद से 108 को कॉल कर सामुदायिक केंद्र देवभोग अस्पताल पहुंचाया गया।
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का नाम पता नही चल पाया है। घायल की स्थिति नाम पता बता पाने की नही थी। आसपास के लोगो द्वारा भी घायल के बारे में कुछ जानकारी नही थी। फिलहाल घायल की इलाज जारी है।