रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाती है :कुंवरसिंह

देवरीबंगला / संसदीय सचिव व विधायक कुवरसिग निषाद ग्राम पसौद एवं मारीबंगला में राम कथा महोत्सव, मानसगान सम्मेलन एवं संस्कृतिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने की। उन्होंने भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र जी की पूजा अर्चना की। संसदीय सचिव ने कहा कि रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। हमें लोक संस्कृति एवं संस्कार घर में माता-पिता से सीखना चाहिए। हमारे संस्कार से ही हमारी पहचान बनती है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि प्रभु राम का चरित्र हमें माता पिता की आज्ञा का पालन करना, धर्म पर चलना तथा शुभ आचरण करना सिखाती है। रामायण युगों युगों तक मानव समाज को प्रेरणा देती रहेगी। संसदीय सचिव ने ग्राम मारीबंगला में सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण किया।इस अवसर पर समाजसेवी रामशिरोमणि तिवारी,जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, सरपंच अमरलाल भूआर्य, पोषण देवांगन , किरण लोनहारे , महामंत्री दुर्गा ठाकुर, हेमलता सुरेन, विधायक प्रतिनिधि बरसन निषाद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील गोलछा, सेक्टर प्रभारी भुपेश नायक, लालसिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *