देवांगन समाज का आराध्य देवी माँ परमेश्वरी है जो हिदू समाज मे शक्ति का प्रतीक माना जाता है इसी शक्ति के कारण देवांगन समाज व्यवसाय में अग्रणी है

पाटन। नगर देवांगन समाज के तत्वाधान में माँ परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में प्रथम दिवस महिलाओं,बच्चो का खेल कूद,रंगोली सजाओ,मेहंदी लगाओ,बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें सेना के लांस नायक पद से रिटायर रितेश देवांगन एवं साहित्यकार लेखक हेमन्त देवांगन का सम्मान किया गया। महोत्सव के अध्यक्षता कर रहे खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि पाटन के देवांगन समाज मेहनती ईमानदार है इनकी एकता के कारण ही आज पाटन का विधायक भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के पद पर आसीन है। मुझे भी कांग्रेसः कमेटी का महामंत्री एव खनिज विकास निगम का अध्यक्ष पद पर बैठाए है । वह देवांगन समाज का बड़ा योगदान है। श्री देवांगन ने कहा कि समाज अपने कर्तव्य के कारण आर्थिक ऊंचाई को ओर बढ़ रहे है । संजय बघेल ने कहा कि देवांगन समाज का आराध्य देवी माँ परमेश्वरी है जो हिदू समाज मे शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इसी शक्ति के कारण देवांगन समाज व्यवसाय में अग्रणी है । माता ही सब की रखवाली है

मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा ने कहा कि पाटन के विकासः में कोई कमी नही आएगी मुख्यमंत्री जी हमेशा पाटन के विकास एव आम जन की चर्चा करते है। धमतरी मेयर विजय देवांगन ने भी देवांगन समाज के इतिहास पर प्रकाश डाला इसके साथ ही समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। मंच संचालन शिक्षक राकेश देवांगन ने किया। आभार राज देवांगन ने किया। इस अवसर पर देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष पुराणिक देवांगन,भिलाई जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रामानन्द देवांगन,पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा भाले, देवांगन समाज के सरंक्षक विजय चंद देवांगन,समाज के नगर अध्यक्ष बलदाऊ भाले, दीपक चंद देवांगन, महिला समाज अध्यक्ष प्रीति देवांगन, रागनी भाले, श्रीमती ईश्वरी देवांगन,हेमलता देवांगन, सीता देवांगन,सुनील भाले, सुरेंद्र देवांगन,राजेन्द्र देवांगन,व्यपारी संघ अध्यक्ष हर्ष भाले,छोटू देवांगन,पार्षद कैलाश देवांगन,मनीष देवांगन ,योगेश भाले, सतीश देवांगन,आभास दुबे,जितेंद देवांगन,राज देवांगन, मोहन देवांगन,छबि श्याम देवांगन,शेषनारायण भाले, मोहित देवांगन,कृष्णा कुमार देवांगन, देवानन्द देवांगन,पंकज देवांगन,नरेंद्र देवांगन,कीर्तन देवांगन,केवल देवांगन,राज देवांगन,ज्वाला देवांगन,अनिल भाले,छोटेलाल देवांगन के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *