? संवाददाता कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी ने मैनपुर ब्लॉक के कमार ग्राम पथर्री मे जनजातीय कमार समाज के लोगों सें मिल कर जन संपर्क किया इस दौरान श्री सोरी का ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत कर अपनी समस्याओ को रखी, जनसंपर्क दौरान सोरी ने किसानों सें सौर पंप स्थापना कर आर्थिक तरक्की करने विभागीय योजनाओ का लाभ उठाने को कहा और कृषि, विभाग सें मुफ्त बीज खाद प्राप्त कर परंपरा गत कृषि की जगह नगदी फसल लेने कीं आवश्यकता पर जोर देते हुए लाभ उठाने की अपील किया।