दुर्ग। एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड् रिसर्च सेंटर चिखली (धमधा रोड) दुर्ग मे दिनांक 16 फरवरी 2021 से 23 फरवरी 2021 तक दुर्ग जिले के पत्रकारों का एवं उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान भारत( PMJAY ) व डॉक्टर खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का कार्ड नि: शुल्क बनाया जायगा। कार्ड बनाने का समय 11AM से 4 PM तक है। कार्ड बनवाने के लिए APL या BPL राशन कार्ड व आधार कार्ड होना आवश्यक है।एस.आर.अस्पताल प्रबंधन ने निवेदन किया है की आयुष्मान भारत कार्ड (DKBSSY) अवश्य बनवाये।