स्थगन आदेश के बाद भी तहसीलदार ने खाली करवा दिया घर…मासूम बच्चों के साथ रात भर सड़क पर गुजारनी पड़ी रात

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

मैनपुर। के राजस्व विभाग ने एक ग्रामीण के अमानवीय कार्यवाही किया है! तीन पीढी से काबिज मकान को जबरदस्ती खाली कराने का एक मामला सामने आया है! छैलडोंगरी के जनपद सदस्य पुनीत राम सिन्हा जब घर पर नही था तब तहसीलदार कृष्णमुर्ती दीवान यह कार्यवाही किया है! जबकि बीते आठ फरवरी से पन्द्रह फरवरी तक तहसील कार्यालय के फैसले के खिलाफ एसडीएम का स्थगन भी उसे मिला था पर एसडीएम के स्थगन समय से पहले ही खारिज हो गया! घर की महिला मिन्नते करती रही पति के आने तक इंतजार करने की बात कहती रही पर उसकी एक नही सुनी गयी! परिवार के रहने के लिए ना तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गयी और ना ही दखल हटाने के लिए परिवार को समय दिया गया! महिला का आरोप है उसे और उसके दो मासूम बच्चो को भी घर से उसके पति के गैरमौजूदगी में जबरदस्ती निकालकर ताला जड़ दिया गया! वही राजस्व विभाग ने इस बेदखली कार्यवाही में घर के सामान को भी सडक पर फेंकवा दिया!दो मासूम बच्चे और सडक पर पडा सामान कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही सडक पर भूखा बैठा है परिवार और भरी ठण्ड में सडक पर गुजरेगी रात! राजस्व विभाग के इस प्रकार बेदखली कार्यवाही को लेकर पूरे ग्रामीणो में आक्रोश है और सडक पर बैठ गये है! वही पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन माँझी ने इस कार्यवाही को अमानवीय बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *