पाटन. जनपद पंचायत पाटन में क्षेत्र क्रमांक 08 में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी रही चंद्रवती दिलीप कुर्रे चुनाव में हारने के बाद भी जनता की आभार व्यक्त करेंगे। कई प्रत्याशी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे विजयी होने के बाद जीत के जश्न में मतदाताओं को धन्यवाद भी ज्ञापित नही कर पाए है। लेकिन चंद्रवती कुर्रे ने जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए जो स्नेह और विश्वास उनके ऊपर व्यक्त किया है उनके लिये 16 फरवरी को आभार व्यक्त करेंगी। गौरतलब हो कि चंद्रवती कुर्रे मात्र 112 वोट केअंतर से चुनाव हार गई। श्रीमती कुर्रे ने कहा कि क्षेत्र की जनता के सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगी।