शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय कॉलेज जामगांव-आर में अभिसेक साहू सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

रानीतराई। पाटन विधानसभा के शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय कॉलेज जामगांव आर में दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने जामगांव आर निवासी युवा भाजपा नेता अभिषेक साहू को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है ! उल्लेखनीय है कि अभिषेक साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्वर्गीय संतोष साहू के पुत्र हैं । अभिषेक को सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर भाजपा नेता व प्रथम मण्डल अध्यक्ष जामगांव आर मंडल धनराज साहू ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश चन्द्राकर,मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू , पूर्व अध्यक्ष नरेश केला, निर्मल जैन ,महेंद्र साहू ,किशोर साहू,भगवान सिंह चन्द्राकर, नारद साहू,प्रमोद जैन,रामकुमार चन्द्राकर ,रामसिंह बंसोड़,श्रीमती सुनीता यदु , श्रीमती करुणा साहू ,परिक्षित साहू ,योगेश्वर चन्द्राकर, अभय ठाकुर,छगन साहू,राजेश बंछोर ,लेखनारायन जारके,सुरेश बंछोर , शब्बीर खान ,महेश साहू,संजय चन्द्राकर, लुभम बंछोर,कमलेश साहू ,डॉ हिमांचल साहू ,तुला राम साहू ,प्रमोद ठाकुर भोला राम यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कालेज प्रबंधन व अध्यनरत छात्रों के हित में कार्य करके अवसर मिलने पर बधाई दिया है !व सांसद विजय बघेल को अभिषेक साहू को सांसद प्रतिनिधि बनाने पर सधन्यवाद प्रेषित किये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *