पतोरा में शहीद वीर नारायण बाल उद्यान एवं ओपन जीम का हुआ लोकार्पण

पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम पंचायत पतोरा में शुक्रवार को  शहीद वीर नारायण बाल उद्यान और ओपन जिम का लोकार्पण हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, अध्यक्षता  अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, विशेष अथिति  रेवेंन्द्र यादव पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ दुर्ग, परमेश्वर साहू अध्यक्ष ग्राम विकाश समिति पतोरा के करकमलो में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर  कुपोषित बच्चों को प्रोटीन पाउडर , गर्भवती महिलाओं को प्रोटीन पाउडर दिया गया, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1से 7 तक मे बर्तन जाली , स्टील डब्बा, पर्दा दिया गया। साथ जी सरपंच अंजीता साहू के कार्यकाल के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में केक काटकर खुशियां मनाई गई। मौके पर सरपंच श्रीमती अंजीता गोपेश साहू , उपसरपंच घनश्याम साहू, पंच तकेश ठाकुर,पुरेन्द्र जांगड़े,  टीकाराम देवांगन, संतोष, राजीव, इंदु, देवसर, तनुजा, रूखमणी, विमला, आरती, प्रतिमा , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका जमुना, भारती, अहिल्या, सरिता, तेस्वरी, लता, राजकुमारी, हेमलता, किलेस्वरी, सक्रिय सदस्य डिलेस्वरी, प्रेमलता साहू, चेतना समूह फुलबासन , प्रेमलता देवांगन, कविता साहू स्वच्छ्ता समूह भुनेस्वरी, सोहद्रा, दीना गौठान समिति सरस्वती, गौतरहीन, शशिकांत देवांगन, जोगी, गुहा , भुवन, देवचरण, बल्ला यादव, सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *