बेमेतरा। थानखम्हरिया विकास योजना 2031 (प्रारुप) पर छ.ग. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 17-क (1) के तहत गठित समिति की बैठक जिला कलेक्टोरेट बेमेतरा के दृष्टिसभा कक्ष मे आयोजित की गई जिसमे थानखम्हरिया विकास योजना के प्रारुप पर विचार विमर्श किया गया। श्री सूर्यभान सिंह ठाकुर संयोजक एवं उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश राजनांदगांव एवं सलाहकार संस्था ‘‘साईं’’ के प्रतिनिधि के द्वारा प्रस्तावित विकास के संबंध मे विस्तारपूर्वक जानकारी मानचित्र सहित प्रदान की गई। उपस्थित सदस्यों के द्वारा प्रस्तावित विकास योजना पर सहमति व्यक्त कर कुछ अन्य सुझव भी प्रस्तुत किसे जिसमे मुख्य रुप से डायवर्सन के सरलीकरण, अतिक्रमण हटाने तलाबोें का सौंदर्यीकरण खेल मैदान को सुविधा युक्त बनाये जाने तथा वर्तमान मार्गों की चैड़ाई के संबंध मे सुझाव दिए गये। तथा कुछ सदस्यों द्वारा आवश्यकता पड़ने पर पृथक से सुझाव नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय दुर्ग मे प्रेषित किये जाने की जानकारी दी गई। समिति के सदस्यों के द्वारा प्राथमिक तौर पर विकास योजना को उपयुक्त मानते हुए अनुशंसा की गई। अंत मे समिति के संयोजक श्री सूर्यभान सिंह ठाकुर के द्वारा आभार व्यक्त कर बैठक का समापन किया गया।
बैठक मे अध्यक्ष नगरपंचायत थानखम्हरिया श्रीमती अंजना ठाकुर, श्री मनहरण सिन्हा विधायक प्रतिनिधि, श्री राजेश दीवान सांसद प्रतिनिधि, श्री दिनेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा, सरपंच ग्राम कुरदा, दर्री, करमू, टिपनी, उमराव नगर, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, श्री विमल बगवैया प्रभारी संयुक्त संचालक दुर्ग, श्री प्रतीक दीक्षित सहायक संचालक तथा अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।