? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद – चेंबर चुनाव को लेकर व्यापारियों में उत्साह देखने को मिल रहा है, चेंबर के पदाधिकारी लगातार व्यापारियों की बैठक लेकर उनका समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जू भाई मेमन और जिला अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने फिंगेश्वर और राजिम क्षेत्र के दर्जनों व्यापारियों से चर्चा कर एकता पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल को जिताने की अपील की।
इस दौरान व्यापारियों से चर्चा करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने कहा कि एकता पैनल का कार्यकाल काफी संतोषजनक और उल्लेखनीय रहा है, व्यापारियों से निवेदन है कि जिस प्रकार पिछले चुनाव में उन्होंने अपना समर्थन दिया था इस बार भी वे अपना समर्थन देकर एकता पैनल को विजय बनावे। वही प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जू भाई मेमन ने कहा कि प्रदेशभर में एकता पैनल के पक्ष में व्यापारियों का झुकाव स्पष्ट नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने कीमती मत का उपयोग एकता पैनल को जिताने में करें मैं विश्वास दिलाता हूं कि एकता पैनल हमेशा व्यापरियों के हित मे काम करेगा। इस अवसर पर तय किया गया कि 11 मार्च को शिवरात्रि होने के कारण धमतरी में होने वाले चुनाव मतदान को शिवरात्रि के दिन न करवाकर 20 मार्च को रायपुर में करवाने की अपील चुनाव आयोग से अपील करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से फिंगेश्वर से व्यापारी रोशन देवांगन, भरत गंगानी, धर्मवीर यादव, महावीर यादव, बसंत गुप्ता, हरेंद्र पहाड़िया, राजिम से राजेंद्र सोनकर, इतवारी साहू, लालचंद मेघवानी, विक्रम मेघवानी, पवन गुप्ता, नीलम जैन, नरेंद्र जैन, सुभाष मेघवानी, अकरम भाई, अजय साहू, विक्रम भाई मौजूद थे।