? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद। जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के पहाडी व दुरस्थ वनांचल क्षेत्रो में गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देश पर राजस्व विभाग का अमला लगातार पहुंचकर फोर स्टेज नक्शा मिलान सर्वे का कार्य कर रहे है,
इस दौरान इन असर्वेक्षित ग्रामों का सर्वे कर वंहा शासन द्वारा मिल रहे योजनाओ के बारे में व समस्याआें को भी नोट कर रहे है, सभी समस्याआें से जल्द ही राजस्व विभाग की टीम प्रतिवेदन एसडीएम मैनपुर के माध्यम से जिला कलेक्टर को भेजा जायेगा मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल में बसे ग्राम रक्शापत्थरा असर्वेक्षित ग्राम का राजस्व विभाग के टीम ने सर्वे किया ग्राम पंचायत गोना के आश्रित ग्राम रक्शापत्थरा में राजस्व निरीक्षक मनोज चन्द्राकर के नेतृत्व में टीम पहुंचकर नक्शा मिलान का कार्य किया,
इस दौरान राजस्व निरीक्षक मनोज चन्द्राकर, हल्का पटवारी दिलीप कुमार साहू, नरेश ध्रुव, शेखर बांधे, वासुदेवकरण मौर्य, गुलशन यदु, किशन साहू, ग्रामीण प्रताप सिंह, मोहन, नरेश,जर्नादन ग्राम पंचायत के सचिव रामेश्वर मरकाम विशेष रूप से उपस्थित थे वही पिछले दिनों राजस्व विभाग की टीम मैनपुर के राजीव गोद ग्राम कुल्हाडीघाट के आश्रित ग्राम जो बीहड पहाडी के उपर बसा है मटाल तक कई किलोमीटर तक पैदल चलकर वहा भी सर्वे का कार्य किया है ।