बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने आज शनिवार को कोविड-19 की सुरक्षा के लिए जिला चिकित्सालय पहुंच कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। उन्होने लोगों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं और आम लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करे। अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान , जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित अन्य अधिकारियों ने भी कोरोना का टीका लगवाया। इस अवसर पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, सिविल सर्जन सह-अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वन्दना भेले एवं चिकित्सा स्टाॅफ मौजुद थे।