बेमेतरा। राज्य शासन द्वारा बेमेतरा जिले के एक सिंचाई परियोजना के निर्माण एवं जीर्णोद्धार राशि स्वीकृत की है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा जारी आदेशानुसार बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला की तांदुला परियोजना अंतर्गत खर्रा वितरक नहर के माईनरों का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य के लिए 25 करोड़ 15 लाख 17 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। योजना के पूरा होने से 4478 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।