दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के तत्वाधान में 10 फरवरी को रोजगार कैंम्प का आयोजन किया जाएगा। कैंम्प में भाग लेने के इच्छुक आवेदक गूगल फार्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसका लिंक एमसीसी दुर्ग फेसबुक पेज से प्राप्त कर सकते है । गूगल फार्म के माध्यम से प्राप्त आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। कैम्प के माध्यम से आई.टी. ट्रेनर, टेली ट्रेनर, बिजनेस डेप्हलपमेंट मैनेजर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पद भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि को मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल पर अथवा फेसबुक पेज का अवलोकन कर सकते हैं।