? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
देवभोग – NH 130 c से उरमाल पहुंच मार्ग करलाकोट के पास एक मोटर साइकल अनियंत्रित होकर खेत मे जा घुसी जिसमे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए ,दोनों युवक देवभोग ब्लाक के कोसमकानी गांव के रहने वाले है एवं दोनों युवक उरमाल से देवभोग की और जा रहे थे तभी चारपहिया वाहन को साइड देते समय मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खेत में चली गई है जिसमे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए दोनों घायलों का देवभोग सामुदायिक हॉस्पिटल में इलाज जारी है।