? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद,,अष्टम राज्यस्तरीय सामाजिक समरसता सम्मान में गरियाबंद जिले का गौरवशाली सम्मान
गत दिनों इस्पात नगरी भिलाई के नेहरू नगर स्थित निर्मल ज्ञान गंगा कबीर आश्रम में आयोजित अष्टम राज्य स्तरीय सामाजिक समरसता सम्मान समारोह में साहित्य,संस्कृति,कला,शिक्षा, अर्थव्यवस्था,न्याय,कृषि,व्यापार एवम अन्यान्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के बल समाज हित मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश सहित राजिम अंचल के विभूतियों को ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्म श्री डॉ ममता चंद्राकर कुलपति इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के करकमलों से प्रशस्ति पत्र,शाल एवम साहित्य भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ किरण गजपाल स्नातकोत्तर उच्च शिक्षा प्राचार्य थे,विशेष अतिथि के रूप में श्री आर आर साहू वरिष्ठ एडवोकेट एवम प्रोफेसर लॉ कॉलेज दुर्ग थे।राजिम क्षेत्र से श्री मुन्ना लाल देवदास,वरिष्ठ साहित्यकार एवम राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत शिक्षक कोपरा को शैक्षिक नवाचारों के साथ साथ समाज मे मानस के प्रचार प्रसार हेतु सम्मानित किया गया।अंचल के वरिष्ठ लोककर्मी श्री बलीराम पटेल जी पोखरा निवासी संगीतकार तुलसी के राम मानस परिवार राजिम एवम बेंजो मास्टर को उनके सुदीर्घ कला साधना के लिए सम्मानित किया गया।अंचल के ख्यातिप्राप्त संगीतज्ञ एवम श्री संगीत कला केंद्र के संस्थापक श्री तुला राम साहू, ग्राम कोमा को संगीत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया।पंडित गजानन माधव मुक्तिबोध साहित्य सम्मान से सम्मानित एवम त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम के वरिष्ठ साहित्यकार एवम सचिव श्री संतोष कुमार साहू,”प्रकृति”ग्राम बेलटुकरी को साहित्य के साथ साथ मरणोपरांत सपत्नीक देहदान जैसे अनुकरणीय कार्य हेतु सामाजिक समरसता सम्मान प्रदान किया गया।इसी कड़ी में युवा कवि एवम शिक्षक किशोर कुमार निर्मलकर राजिम को साहित्य एवम सांस्कृतिक क्षेत्रों में किये गए उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया,इसी कड़ी में देवभोग अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार श्री सदाराम सिन्हा को भी सम्मानित किया गया।प्रदेश स्तरीय इस सामाजिक सम्मान समारोह के संयोजक श्री सुकदेव राम साहू “सरस”वरिष्ठ साहित्यकार, एवम संचालक समाज गौरव प्रकाशन रायपुर थे,इस गरिमामय कार्यक्रम का अंचल के ख्यातिप्राप्त शिक्षक,साहित्यकार एवम जाने माने मंच संचालक श्रवण कुमार साहू,”प्रखर”राजिम ने किया।अंचल के पाँच विभूतियों का प्रदेश स्तर के इस भव्य एवम गरिमामय आयोजन में सम्मान प्राप्त होने से अंचल के साहित्यकारों,संस्कृति कर्मियों, शिक्षक समुदाय एवम प्रबुद्ध वर्ग ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।