? रिपोर्टर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद। फिंगेश्वर क्षेत्र की एक युवती की आपत्तिजनक फोटो ओडिसा के उसके दोस्त द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में ततपरता दिखाते हुए आरोपी युवक को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है।
पीड़िता ने 30 जनवरी को फिंगेश्वर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने ओडिसा के एक युवक से दोस्ती होने की बात स्वीकार करते हुए युवक द्वारा उनकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात कही थी। पीड़िता ने बताया कि दोस्ती के दौरान युवक ने उसकी आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल में खींची थी, उसके बाद वह उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। उसने मना किया तो युवक ने उसकी आपत्तिजनक फोटो व्हाटसअप से सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। मामले की जानकारी जिले के उच्चाधिकारियों को दी गई। उसके बाद आदेश मिलने पर त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम तुलेश साहू है। 21 वर्षीय तुलेश ओडिसा के नुआपाड़ा जिले के कोमना थानाक्षेत्र के बेलरदोना गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके गांव से उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया है जिससे उसने युवती की आपत्तिजनक फोटो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, प्रआर0 रणजीत साहू, प्रआर0 राजकुमार साहू, प्रआर0 मो0 रब्बान खान, आर0 भानूप्रताप साहू, आर0 तरूण सिंह सिदार, आर0 मनोज निषाद का सराहनीय योगदान रहा।