पाटन। ग्राम घुघुवा(क) निवासी प्रणिता शर्मा को रविवि द्वारा पीएचडी उपाधि प्रदान की है । यह उपाधि जैविक विभाग के अंतर्गत सूक्ष्म जीव विज्ञान में शोध प्रबंध के सफल पक्षपोषण के बाद विद्या वाचस्पति में प्राप्त की है । उनके शोध का विषय एंटी माइक्रो बियल एक्टिविटी ऑफ सेन्ना अलाटा फ्रॉम डिफरेंट एग्रोक्लाइमेटिक जोन्स ऑफ छत्तीसगढ़ है। वे दुर्गा महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ नीलिमा शर्मा और शिवोम शिक्षण समिति के अध्यक्ष अवधेश शर्मा की सुपुत्री हैं।उपरोक्त जानकारी शिक्षक मोहित शर्मा ने दी ।