पाटन–पाटन नगर में भी प्लस पोलियो अभियान की शुरुवात आज निर्धारित समय मे प्रारम्भ हो गई नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बूथ में नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने आज पाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक घण्टा पूर्व जन्मे स्वस्थ साढ़े 3 किलो वजन के बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर प्रारम्भ किया तुलसी ग्राम के निवासी माता श्रीमती दामनी विनोद सांगड़े के बच्चे को प्रथम खुराक श्री कश्यप ने पिलाई उनके साथ पार्षद कैलाश देवांगन,आभास दुबे,पार्षद लीलेश वर्मा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धनेश्वरी यादव ,के के वर्मा के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे