पाटन। आज दिनांक 31/01/2021 को उतई विदूयत वितरण केंद्र के अंतर्गत 33/11KV सेलूद सब स्टेशन में 33Kv,11kv लाईन फीडरों में आवश्यक सुधार कार्य करने हेतु सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विदूयत सप्लाई बाधित रहेगा बिजली बन्द प्रभावित ग्राम- सेलूद,गोंड़पेंडी,चुनकट्टा,मुड़पार,छाटा,ढौर,मानिकचौरी,बोहारडीह,फुँडा बाड़ी क्षेत्र एवं 33kv उपभोक्ता में गुरुकृपा फीडस,यशशवी पोल्ट्रीफार्म, छत्तीसगढ़ स्टोन,गणपति स्टोन,अरिहंत पेडडी, सती दादी,चारभुजा सीमेंट,अक्षय जैन,मंजीत खनूजा की बिजली बंद रहेगा। जेई उतई ने उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद हाजिर की है