? संवाददाता कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
मैनपुर गांव गांव निकाली जा रही है कीर्तन यात्रा विधायक से लेकर ग्रामीण हो रहे है शामिल अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में काफी उत्साह देखा जा रहा है, गांव गांव इन दिनाें कीर्तन यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी सहित क्षेत्र के ग्रामीण बडी संख्या में शामिल हो रहे है, और हर गांव हर घर से मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि धन संग्रहण अभियान में लोग बढचढकर हिस्सा ले रहे है, लोगो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, गांव गांव भगवान श्रीराम के जयकारों से गुंज उठा है
आज शनिवार को बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी, पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, बाबा उदयनाथ के नेतृत्व में ग्राम गोहरापदर में कीर्तन यात्रा निकालकर रामभक्त घर घर पहुचकर समर्पण निधि जमा किया जिसमें लोगो ने बढचढकर हिस्सा लिया इस दौरान प्रमुख रूप से रामरतन मांझी हलमन ध्रुर्वा, बोधन नायक, चन्द्रशेखर सोनवानी, गुरूनारायण तिवारी, तानसिंह मांझी, मोहित यादव, अनिल अग्रवाल, माखन कश्यप, तसमीत पात्र, खगेश्वर नायक, चन्द्रप्रकाश साहू, डमरूधर यादव, सोभित ध्रुव सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे वही दुसरी ओर मैनपुर तहसील मुख्यालय सहित क्षेत्र में इन दिनों लगातार राममंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रहण अभियान के तहत घर घर कार्यकर्ता पहुंच रहे है।