मरार पटेल समाज का छत्तीसगढ़ में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है-आशीष वर्मा

पाटन। दक्षिण पाटन के ग्राम आगेसरा में मरार पटेल समाज द्वारा माँ शाकंभरी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा , कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, विशेष अतिथि राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, रूपेंद्र शुक्ला जोन प्रभारी दक्षिण पाटन, कांग्रेस नेता भेष आठे, सेक्टर प्रभारी डागेश साहू, मोहन पटेल, झरना साहू, अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आशीष वर्मा ने कहा कि- आप सभी को शाकम्भरी जयंती की शुभकामनाएं, माँ शाकाम्भरी पौष मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से पूरे भारत वर्ष में शाकम्भरी नवरात्र शुरू हो जाती हैं, जो पौष पूर्णिमा को समाप्त होता है, ऐसा कहा जाता है मां दुर्गा ने मानव कल्याण के लिए मां शाकम्भरी का अवतार लिया था. इसे आदि शक्ति का सौम्य रूप भी हम सब कहते हैं, कि मां दुर्गा ने पृथ्वी पर अकाल और गंभीर खाद्य संकट से निजात दिलाने के लिए शाकम्भरी का अवतार लिया था, इसलिए इन्हें सब्जियों और फलों की देवी के रूप में भी पूजा करते है. इस दिन असहायों को अन्न, शाक (कच्ची सब्जी), फल व जल का दान करने से पुण्य की प्राप्ति भी होती है।

आशीष वर्मा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के हमारे पाटन विधानसभा के गौरव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जब से छत्तीसगढ़ में सरकार बनी है, तब से वह छत्तीसगढ़ के हर समाज के हर वर्गों के विकास के लिए नया योजनाएं स्थापित कर रही है। नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना बनाकर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की परिकल्पना उन्होंने देखी है। छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज का छत्तीसगढ़ में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है इस अवसर पर टिकेश्वर निषाद, गोपी, ठाकुर, राजू साहू, ज्ञानू साहू, खोमेश साहू सहित ग्रामीण पटले समाजिक कार्यकर्ता गण, कांग्रेसी जन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *