छत्तीसगढ़ीया संस्कृति को बचाये रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है-शिशुपाल सोरी

कांकेर। छ.ग. की पारंपरिक पर्व छेर छेरा पुन्नी के अवसर पर ग्राम पंचायत करप के ग्रामवासियों के आमंत्रण पर संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी, रोमनाथ जैन जनपद उपाध्यक्ष एवं महेन्द्र यादव ने छेर छेरा पुन्नी का पर्व मनाने पहुंचे, जिनका ग्रामवासियों ने बड़े जोर शोर से बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया। संसदीय सचिव शोरी ने सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर मनाये जाने वाले इस पर्व के लिए आप सभी में उत्साह है, इसके लिए सभी को हार्दिक बधाई। हमारे छ.ग. की पारंपरिक मान्यता है कि किसान जब अपने धान की मिजाई कर धान का भंडारण करता है, इसी महीने पौष पूर्णिमा को छत्तीसगढ़ मेें छेर छेरा पुन्नी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है । परम्पर अनुरूप इस दिन अपने कमाये हुए धन में से बड़े प्रेम से अपने लोग ही जब घर में नृत्य करने के लिए आते है जिसमें कई टोली युवा-युवतीयां या बड़े बुजुर्ग लोग होते है, उन्हें दान करते है यह पर्व आपसी भाईचारा प्रेम एकता अखण्डता का पर्व है । छत्तीसगढ़ीया संस्कृति को बचाये रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। सम्बोधन पश्चात पूरे गांव में बड़ी संख्या में महिलाओं युवाओं एवं बुुजुर्गों के साथ घर घर छेर छेरा पर्व मनाते हुए छेर छेरा मांगा गय। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलपी मण्डावी सरपंच, चमराराम नेताम ग्राम पटेल, भरत तिवारी वरिष्ट कांग्रेसी, कमल धु्रव, महेन्द्र यादव, अजय ठाकुर, संजय नाग, दीपक पटेल उप सरपंच सहित ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *