पाटन। एडवेंचर खो खो क्लब के अध्यक्ष पवन ठाकुर व कोच भूपेश सिन्हा सहित खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक कार्यक्रम के दौरान खेल के लिये मेट का माँग किया उसी दौरान दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुर्रे को निर्देशित कर व्यवस्था किया अमूल्य स्वीकृति से खो खो खेल के लिए मैट प्राप्त हुआ है।
खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिये मैट प्रदान किये जाने पर जनपद सदस्य अंशु रजक एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं ओएसडी आशिष वर्मा जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।