पाटन। 32वॉ सड़क सुरक्षा माह के बारहवें दिन आज 29 जनवरी दिन शुक्रवार को थाना पाटन परिसर में सड़क सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल एवं आशीष वर्मा मुख्यमंत्री ओएसडी के द्वारा थाना पाटन परिसर से हेलमेट रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। हेलमेट रैली का शुभारंभ थाना परिसर से संपूर्ण पाटन नगर भ्रमण कर थाना परिसर में समाप्त किया गया। इस अवसर पर प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक दुर्ग, अशोक साहू जिला पंचायत सदस्य, भूपेन्द्र कश्यप, नगर पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती दुर्गा कमलेश देवांगन, जिला पंचायत सदस्य, रोहित झा, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर), श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण),आकाश राव गिरपुंजे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, पाटन, गुरजीत सिह, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), रूपेन्द्र शुक्ला, विपीन जैन, निरीक्षक श्रुति सिंह, यातायात जोन प्रभारी,दुर्ग, निरीक्षक लता चौरे, यातायात जोन प्रभारी सिविक सेन्टर, निरीक्षक भारती मरकाम, यातायात जोन प्रभारी आकाश गंगा दुर्ग, निरीक्षक प्रभा राव, महिला थाना प्रभारी, पुलिस विभाग के अन्य अधि./कर्म., पुलिस मित्र एवं समस्त पार्षदगण पाटन तथा गणमान्य नागरिक व प्रशिक्षणरत् छात्र/छात्राएं उपस्थित हुए।
इस अवसर पर प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा आम नागरिकों एवं बच्चों से कहा गया कि सोशल साईड में दिये गये लिंक पर कभी भी विश्वास न करें तथा अपने निजी जानकारी फेसबुक पर कदापि साझा न करे तथा किसी भी प्रकार के कॉल पर विश्वास न करे इन सभी बातो को ध्यान में रखने से आप साइबर ठग्गी से बच सकते है एवं सड़क दुर्घटना से बचने के लिए दो पहिया वाहन में सदैव हेलमेट का उपयोग करें हेलमेट का उपयोग करने से किसी कारणवश यदि आप सड़क दुर्घटना का शिकार होते है तो आप एक गंभीर चोट से बच सकते है।
इसी क्रम में आशीष वर्मा ओ.एस.डी. द्वारा अपने उद्बोधन में सड़क दुर्घटना एक गंभीर विषय है सड़क दुर्घटना की संख्या थानों में होने वालो अपराध से अधिक है इससे हमें परिवार में आर्थिक एवं शारीरिक नुकसान होता है। इसलिए हमें हमेशा वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। हमें वाहन चलाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि परिवार में हमारे अपने हमारा इंतजार करते है इस बात को ध्यान में रखकर वाहन चालन करना चाहिए।
जिला पंचायत सदस्य अशोक साहू के द्वारा कहा गया कि वें स्वयं पूर्व में यातायात नियमों का पालन नहीं करते पाये जाने पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई वह मेरा स्वयं का गलती था उस गलती को सुधार करते हुए अब मै हमेशा यातायात नियमों का पालन करता हुँ और सभी गणमान्य नागरिक से निवेदन करता हुँ कि, हमेशा यातायात नियमो का पालन करें और सुरक्षित वाहन चालन करें।
यातायात प्रदर्शनीय केन्द्र गुरूद्वारा तिराहा नेहरू नगर में स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया जिसमें साई बाबा आई हास्पिटल के डॉक्टर संगीता बावन कुर्रे एवं उनके सहयोगी श्रीमती दीक्षा धावने, कृष्ण कुमार, विजय साहनी एवं प्रमोद पटेल के द्वारा यातायात पुलिस के जवानों एवं ऑटो चालकों की जाँच की गई जिसमें 45 यातायात के जवानों एवं 30 ऑटो चालकों का परीक्षण किया गया जिसमें 23 को चश्मा लगाने हेतु सुझाव दिया गया, 7 बीपी के मरीज पाये गये 2 शुगर शिकायत पायी गई।