कांकेर – गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामयढंग से मनाये जाने के लिए शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में अंतिम रिहर्सल किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी को वाणिज्यकर, आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान पश्चात् मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा तथा राष्ट्रीय सलामी पश्चात् कोरोना वारियर्स एवं अन्य का सम्मान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाएंगे और न ही विभागीय झांकी का प्रदर्शन होगा।