11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र के लिए मताधिकार आवश्यक-जिला एवं सत्र न्यायाधीश कटकवार

कांकेर। जिला मुख्यालय कांकेर के न्यू कम्युनिटी हाॅल में आज 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.एल. कटकवार थे, अध्यक्षता कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे एवं विजय मिंज तथा मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट चित्रलेखा सोनवानी, न्यायायिक मजिस्ट्रेट अमृता दिनेश मिश्रा एवं आकांक्षा ठाकुर उपस्थित थे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.एल. कटकवार ने कहा कि लोकतंत्र के लिए मताधिकार आवश्यक है। अतः सभी मतदाता निर्वाचन में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वायें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाना है तो मतदान भी करना होगा, मेरे द्वारा मतदान नहीं करने से क्या होगा? ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए। संविधान द्वारा हमें मतदान करने का अधिकार दिया गया है, जो बहुमूल्य है। यह अधिकार केवल लोकतंत्र में ही मिलता है, इसके महत्व को समझें और निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्दन कुमार ने कहा कि हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और इस व्यवस्था में जनता ही सरकार बनाती है। लोकतंत्र को मजबूत करना है तो हमें सतत् रूप से जागरूक रहना होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष आयु पूरा कर चुके सभी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वायें, मतदाता सूची के नाम में त्रुटि हो तो उसमें संशोधन करवायें तथा मृत्यु होने या अन्यत्र चले जाने की स्थिति में मतदाता सूची से नाम विलोपित करवायें। कलेक्टर चन्दन कुमार ने बताया कि कांकेर जिले में अंतागढ़, भानुप्रतापपुर एवं कांकेर तीन विधानसभा क्षेत्र हैं, जिले में कुल 688 मतदान केन्द्र हैं तथा 6029 नये मतदाता के नाम मतदाता सूची में जोड़े गये हैं।
जिला स्तरीय 11वें राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.एल. कटकवार द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके तीन विजेता दलों-प्रथम अजय कुमार पटेल, कीर्तिका साहू, हीना साहू तथा द्वितीय-पूनम ठाकुर, पूनम मांझी, पायल नाग और तृतीय- सरोज नेताम, रेशमा साहू, नीलिमा निषाद को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने तीन बीएलओ बिरेन्द्र कुमार कचलामे, मनोज कुमार बेसरे और कुमारी फूलमत टेकाम को पांच-पांच हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वृद्ध मतदाता श्रीमती जमुना कुमेटी और श्रीमती दयाबती परते, तृतीय लिंग के मतदाता देवला बाई, सावित्री शर्मा, संजना एवं विकलांग मतदाता पवन जैन और छबिला उसेण्डी का शाॅल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया तथा 18 वर्ष आयु वर्ग के 10 नवीन मतदाता रवि कुमार, भावना पाल, आरती, देहारी, नम्रता नेताम, हेमन्त यादव, विद्या साहू, तृप्ति बोरकर, खुशबू गोस्वामी, रितु पटेल और सूरज मोटवानी को इपिक कार्ड प्रदान किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यू.एस. बंदे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *