शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा मां तुझ सलाम 26 को

दुर्ग–शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत मां एवं हमारे देश महापुरुषों की याद में एक देशभक्ति कार्यक्रम “मां तुझे सलाम” शिक्षक व विद्यार्थीयों के लिये आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन में दिनांक 26 जनवरी 2021 को दोपहर 2:00 बजे आन लाईन किया जा रहा है जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य व फैंसीड्रेस का आयोजन किया गया है ।

       कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि -डाॅ.संगीता शर्मा अधिकारी- रेडियो/टी.वी. एंकर - राजभाषा अधिकारी व अध्यक्ष-काव्य सृजन महिला मंच , अध्यक्षता- सूरज श्रीवास- कवि, गीतकार व लोकगायक कोरबा,विशेष अतिथि- रूपेश लश्कर- लोक कलाकार  छालीवुड अभिनेता -जांजगीर उपस्थित रहेगे।

          कार्यक्रम का संचालन- श्वेता जगीतानाथ हिमधर करेगी ।
                      इस अवसर पर  लक्ष्मी करियारे शिक्षिका व लोक गायिका, पूर्वा श्रीवास्तव- बाल गायिका, कृति बक्शी- बाल गायिका, रश्मि रामेश्वर गुप्ता, ज्योतिमाला सिन्हा सहित 20 से अधिक शिक्षक व छात्र अपनी प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *