पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम मोतीपुर में आज ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच का आयोजन किया गया। जिसके मुख्यअतिथि के जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ,अध्यक्षता परस साहू ने किया। फाईनल में सोमनी इलेवन और फाइटर इलेवन मोतीपुर के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में मोतीपुर की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज तुलेश सिंगौर, बेस्ट आलराउंडर मुकेश सिंगौर रहे।
जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितओ का खेल है। खेल में जीत हार एक सिक्का के दो पहलू है। दोनों टीमो ने जीत के लिये आखिरी गेंद तक कोशिश की हारने वाली टीम को निराश नही होना चाहिये बल्कि अपनी गलती को सुधार करने की कोशिश करना चाहिए।