? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद।समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जनपद पंचायत छुरा के ग्राम दादरगांव (नया) के कंश कुमार नेताम को 50 हजार रूपये का चेक मिला। कंश कुमार नेताम 80 प्रतिशत् दिव्यांग है। दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना अन्र्तगत विवाह के उपरांत इनके आवेदन का शीघ्र निराकरण कर पात्रता अनुसार उन्हे 50 हजार रूपये की राशि कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा आज चेक प्रदान किया गया। इस अवसर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री नरेन्द्र देवांगन प्रभारी उपस्थित थे।
उक्त योजना से लाभांवित होने के पश्चात् हितग्राही द्वारा जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। श्री नेताम ने कहा कि यह राशि उनके जीवन के लिये बहुत बड़ा सहयोग है, यह राशि हमारे नवविवाहित जीवन के शुरूआत के लिए बहुत बड़ी आर्थिक मदद है।