कांकेर। शुक्रवार 22 जनवरी को प्रस्तावित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कांकेर के द्वारा कार्यपालिक दण्डाधिकारियों का मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई गई हैै। जिसके तहत कलेक्ट्रेट परिसर एवं कार्यालय भवन के लिए अनुविभागीय अधिकारी दण्डाधिकारी राजस्व यू.एस बंदे, धरना प्रदर्शन स्थल एवं मेन गेट, बेरियर कलेक्ट्रेट रोड़ के लिए तहसीलदार मनोज मरकाम, न्यू कम्यूनिटी, एसपी कलेक्ट्रेट रोड़ बेरियर गेट के लिए नायब तहसीलदार गेंदलाल साहू और कलेक्ट्रेट कार्यालय का पिछला मार्ग बेरियर के लिए नायब तहसीलदार परमानंद बंजारे की ड्यूटी लगाई गई हैै। उक्त अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी दण्डाधिकारी यू.एस बंदे कानून व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार पर होंगे।