पाटन। समीप के ग्राम अचानकपुर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी को मानस सम्मलेन एवं मंडाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल, अध्यक्षता मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, विशेष अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र वर्मा,सेवा सहकारी समिति सेलूद अध्यक्ष जवाहर वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर,विजय साहू संयोजक गांधी विचार मंच सहित अन्य होंगे। पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती संध्या वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की जाएगी। आयोजन समिति के गुलशन साहू ने बतलाया कि मानस गान सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त मानस मंडली द्वारा मानस गान किया जाएगा। रात्रिकालीन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी नाचा शिव सागर नाच पार्टी लतमर्रा जिला राजनादगांव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।