पाटन —आयुष सेवा संस्थान द्वारा बच्चों को दिया गया कॉपी, पेंसिल और मास्क।
ग्राम चंगोरी में प्राथमिक शाला के बच्चो को आयुष सेवा संस्थान के द्वारा कॉपी, पेंसिल, और मास्क का वितरण किया गया। जो कि बच्चो के हित मे संस्था किया गया एक बढ़िया काम है जिससे बच्चो को पढाई के लिए जागरूक किया जा रहा है आयुष सेवा संस्थान समय समय पर लोगो कि सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता है।जो कि ग्रामीण हित में बढ़िया बात है।ऐसी ही तत्परता दिखाती रहे। यह वितरण का कार्य बृजमोहन गोयल के हाथो किया गया जो हमेशा ऐसे कामों में आगे रहते है
इस दरमियान हरीश केडिया, जितेंद्र वर्मा, मुकेश कुर्रे,अमित वर्मा हीरालाल निर्मल, सुमीत वर्मा,मनोज यदु, महेश यदु, निधी वर्मा, सोनम और निर्मला वर्मा उपस्थित थे।