बेमेतरा। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति बेमेतरा द्वारा चलाए जा रहे 15 जनवरी से 31 जनवरी तक के अभियान में बुधवार को पांचवे दिन भव्य कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में समाप्त हुआ. जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी राजेंद्र शर्मा निधि समर्पण के जिला संयोजक विजय सिन्हा संरक्षक आदित्य राजपूत विकास विकासधर दीवान संध्या परगनिया निशा चौबे राजा पाण्डे केशव साहू. पार्षद नीतू कोठारी सहित नगर के नागरिक उपस्थित थे।