कांकेर। नवोदय चयन कोचिंग संकुल पटौद में खण्ड शिक्षा अधिकारी भुवन जैन के निर्देश में संकुल अंतर्गत प्राथमिक शालाओं में कक्षा 5वी में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वी में प्रवेश चयन परीक्षा में चयनित होने के लिए संकुल पटौद के सभी पंचायतों में दो या तीन प्राथमिक शाला का एक केन्द्र खोला गया जो सप्ताह में दो या तीन प्राथमिक शाला का एक केन्द्र खोला गया जो सप्ताह मंे दो दिन मंगलवार, शुक्रवार को केन्द्र में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा बच्चें निर्धारित विषय व लगने वाले समय को समझकर अभ्यास करे व सफलता हासिल करें ।
ग्राम पंचायत बेवरती में कोचिंग केन्द्र का उद्घाटन सरपंच श्रीमति रेखा नेताम, पूर्व जनपद सदस्य श्रीमति गीता कुंजाम के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर संकुल समन्वय पटौद नीतेश उपाध्याय के द्वारा सभी बच्चों को पेन भेंट कर कोचिंग प्रारंभ किया गया कोचिंग प्रभारी कमलेश नाग, उत्तम मजुमदार, सुश्री उषा शर्मा प्रधानाध्यपक उपस्थित थे।