कांकेर। जिला के समस्त शासकीय शालाओं को तंबाकू मुक्त संस्थान बनाने और छात्रों को तंबाकू से दूर रहने जागरूकता लाने के दृष्टिकोण से जिला स्तरीय प्रशिक्षण कांकेर में संपन्न हुआ। जिसमें कांकेर , नरहरपुर व चारामा विकासखंड के संकुल समन्वयक को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें धूम्रपान के प्रकार और उन से होने वाली हानि कोटपा सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट 2003 के बारे में विस्तार जानकारी देते हुए सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान प्रतिबंध का बोर्ड लगाना अन्यथा जुर्माना राशि वसूलने के प्रावधान 18 वर्षों से कम आयु के लोगों को तंबाकू प्रोडक्ट नहीं बेचने के लिए निर्देश तथा सभी शासकीय संस्थानों में तंबाकू मुक्त का बोर्ड लगा होना चाहिए, यह जानकारी दी गई, येलो लाइन कैंपेन के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से जिला सलाहकार डॉ विनोद वैद्य साइकोलॉजिस्ट, मुकेश जैन सहित हेमेंद्र साहसी, नितेश उपाध्याय, राघवेंद्र कंचन, शंभू शोरी, मजबूत सिंह ठाकुर, बीएल जुर्री, कमलेश कुमार साहू, विजय कुमार नाग, तिलक निषाद, राम रतन छाटा, पृथ्वी राम गजेंद्र, सतीश साहू, नीलू रजाक, मनीष तिवारी, धनाराम नागराज सहित समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित थे ।