पाटन। छग पंचायत सचिव व ग्राम रोज़गार सहायकों की क्रमिक भूख हड़ताल आज आठवें दिन भी जारी रही।आज भूख हड़ताल में रोजगार सहायक आशुतोष तिवारी,पन्ना लाल,नेपाल यादव,सचिव कामता साहू,प्रमुख रूप से बैठे।
संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनवानी ने बताया कि अब रोजगार सहायक व सचिव विगत 30 दिसम्बर से संयुक्त अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे है।इसी क्रम में 12 जनवरी से क्रमिक भूख हड़ताल चल रहा है।
पंचायत के रोजगार सहायक अपने 14-15वर्ष पुरानी मांग वेतनमान निर्धारण नियमितीकरण को लेकर हड़ताल पर है।वही पंचायत सचिव अपनी 25 वर्ष पुरानी शासकीयकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत है।दोनों संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी ने तय किया है कि जब तक पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों की मांग पूरी नहीं हो जाता तब तक दोनों ही संयुक्त रूप से हड़ताल पर डटे रहेंगे।
प्रांतीय संघ के निर्णयानुसार आगामी 21 जनवरी को छग के सभी जनपद पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक राजधानी रायपुर कुच करने की तैयारी में जुट गए है।
21 जनवरी से बुढातालब रायपुर में धरना स्थल पर पूरे छग के लगभग 22000 सचिव व रोजगार सहायक भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।
25 को करेंगे सपरिवार मुख्यमंत्री निवास का घेराव
छग ग्राम रोज़गार सहायक संघ के प्रांतउपाध्यक्ष संजय सोनवानी ने बताया कि 25 जनवरी को छग के समस्त रोजगार सहायक व सचिव सपरिवार राजधानी रायपुर में जुटेंगे एवं सपरिवार जंगी रैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास रायपुर का घेराव करेंगे।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व पंचायत मंत्री सिहदेब ने किया था वादा
वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पंचायत मंत्री टी एस सिहदेब ने 2016 में लगातार 42 दिन हड़ताल में डटे ग्राम रोज़गार सहायको के हड़ताल पण्डाल बुढातालब रायपुर में पूरे विधायक दल के साथ आकर उनकी मांगों वेतनमान निर्धारण व नियमितीकरण का समर्थन किया था।
उन्होंने कहा था हमारी सरकार आएगी आपकी समस्या जाएगी लेकिन सरकार बनते ही दोनों अपने वादे से मुकर रहे है।
बकायदा घोषणा पत्र में रखने के बाद भी सरकार ने अभी तक कोई पहल रोजगार सहायक व सचिव के हड़ताल को समाप्त करने कोई विशेष पहल नहीं किये।