रेवेन्द दीक्षित
छुरा। विकासखंड छुरा के सरपंच संघ द्वारा पूर्व जनपद सदस्य डेमन सिन्हा के विरुद्ध थाना छुरा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सरपंच संघ द्वारा अपनी शिकायत में डेमन सिन्हा के विरुद्ध शिकायत की गई है की उनके द्वारा सरपंच गणों को अनावश्यक रूप से ब्लैकमेल कर रूपए की मांग की जाती है।सरपंच संघ छुरा द्वारा गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल को आवेदन कर शिकायत की गई है की डेमन सिन्हा द्वारा सरपंचों को ब्लैकमेल कर राशि की मांग कर मानसिक एवं आर्थिक प्रताड़ना की जाती है ।छुरा विकासखंड के अंतर्गत 74 ग्राम पंचायतें आती है जिनसे डेमन प्रसाद सिन्हा पूर्व जनपद सदस्य द्वारा सभी सरपंचों से सीधे 40 से ₹50000 की मांग की जाती है यदि सरपंचों के द्वारा राशि नहीं दी जाती तो सूचना का अधिकार एवं गाली गलौज कर डराया धमकाया जाता है। और पैसा देने के लिए विवश किया जाता है । आदिवासी सरपंच लोक लाज एवं अपनी छवि बचाने के चक्कर में पैसा दे देते हैं ।कई सरपंच गण द्वारा ₹30000 को देने का प्रमाण उपलब्ध कराया है। सरपंच संघ द्वारा जीन सरपंचो से राशि की मांग की गई है और राशि दी गई है उन सभी सरपंचों का नाम पुलिस अधीक्षक महोदय को उपलब्ध कराया गया है। जिनमें ग्राम पंचायत रसेला, ग्राम पंचायत कोसमी, ग्राम पंचायत मडेली ,ग्राम पंचायत चुरकीदादर, ग्राम पंचायत भैरा नवापारा ,ग्राम पंचायत केंवटीझर ,ग्राम पंचायत दादर गांव नया ,ग्राम पंचायत बिरनीबहारा ,ग्राम पंचायत खडमा, ग्राम पंचायत चरोदा, ग्राम पंचायत गोंदलाबाहरा, ग्राम पंचायत मुड़ागांव, ग्राम पंचायत सिवनी है। सरपंच संघ के आवेदन पर थाना छुरा में डेमन प्रसाद सिन्हा के विरुद्ध धारा 384 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।